कोन(सोनभद्र) शनिवार को परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाला, रैली का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कोन लोकेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। परिषदीय विद्यालय कोन के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली स्लोगन के साथ कोन बाजार के मुख्य मार्ग और कस्बों में भ्रमण रैली निकाली गई।

रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्य भी किया गया। क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील रैली के माध्यम से की गई। रैली के समापन सत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मतदाता शपथ छात्र छात्राओं व शिक्षकों को दिलाया गया। रैली में मुख्य रूप से शिक्षक रितेश कुमार, अविनाश कुमार, समेत दर्जनों शिक्षक साथ रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।