सोनभद्र: जिले में बाल श्रम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन पर श्रम विभाग और थाना मानव तस्करी रोधी (AHT) की संयुक्त टीम ने पन्नूगंज, खालीहारी मार्केट सहित कई स्थानों पर अभियान चलाकर दो नाबालिक बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया। टीम ने बच्चों से काम कराए जाने के मामले में संबंधित नियोक्ताओं के खिलाफ विधिक कार्रवाई की है।अभियान के दौरान रेस्क्यू टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र यादव, मुख्य आरक्षी धनंजय यादव, आरक्षी पंकज कुमार और महिला आरक्षी शालिनी वैश्य शामिल रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
