एनटीपीसी सिंगरौली में मुख्य सतर्कता अधिकारी का दौरा

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना में एनटीपीसी लिमिटेड की मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ), श्रीमती रश्मिता झा, भा. रा. से. ने अपना एक दिवसीय दौरा किया जिसका मूल उद्देश्य सतर्कता तंत्र को मजबूत करना और संगठन के भीतर ईमानदारी की संस्कृति को बढ़ावा देना था।

इस दौरे के दौरान, श्रीमती रश्मिता झा द्वारा सीएसआर के अंतर्गत स्थानीय परसवार राजा और कोटा के सरकारी स्कूलों के छात्राओं के अध्ययन की सुविधा हेतु साइकिल का वितरण किया तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने हेतु ग्रामीण जनों के लिए मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग के आयोजन का उद्घाटन भी किया।

इसी कड़ी में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी जिसमें मुख्य सतर्कता अधिकारी ने एनटीपीसी के मौजूदा कार्य प्रणालियों और प्रक्रियाओं की समीक्षा की और सुशासन के लिए एक उपकरण के रूप में सक्रिय सतर्कता के महत्व पर भी जोर दिया। तत्पश्चात् एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा कंपनी की सतर्कता पहलुओं, निवारक उपायों और जागरूकता गतिविधियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई।

श्रीमती रश्मिता झा ने अपने सम्बोधन में सभी कर्मचारियों को उनके दैनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने और नैतिक आचरण को बनाए रखने में प्रत्येक कर्मचारी की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने मुख्य कार्य क्षेत्रों की प्रक्रियाओं का सरलीकरण, नियमों का पालन और बिना किसी डर या पक्षपात के अनियमितताओं की रिपोर्ट दर्ज करने पर भी विशेष महत्व दिया।

इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक,  राजीव अकोटकर ने परियोजना की नैतिक प्रथाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा परियोजना के हित में बताए गए तमाम मार्गदर्शन का आभार प्रकट किया।

उक्त अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के  जोसेफ बास्टीयन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), सभी विभाग के अपर महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबन्धक, एवं अन्य कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *