प्लानिंग इंजीनियरों से संवाद एवं एल ई ओ कार्यशाला का समापन
बोकारो। सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी एस. एन. गुप्ता ने अपने बोकारो प्रवास के दूसरे दिन 2 अगस्त को बीएसएल स्थित सीएमओ (सेंट्रल मार्केटिंग आर्गेनाईजेशन) के स्टॉक यार्ड का दौरा किया। उन्होंने यार्ड की कार्यप्रणाली, भंडारण प्रणाली एवं संबंधित प्रक्रियाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों से संवाद किया।
इसके उपरांत, बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य प्रेक्षागृह में बीएसएल के विभिन्न विभागों के प्लानिंग इंजीनियरों एवं इंजीनियर-इन-चार्ज के लिए आयोजित एक विशेष संवाद सत्र में वे बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेल के अधिशासी निदेशक (सतर्कता) ए के पांडेय, बीएसएल के अधिशासी निदेशक, बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) ज्ञानेश झा एवं अन्य मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित 200 से अधिक प्लानिंग इंजीनियर एवं इंजीनियर-इन-चार्ज प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहे। दोपहर उपरांत, बोकारो निवास में चल रही दो दिवसीय ‘एल ई ओ कार्यशाला के समापन सत्र में भी गुप्ता शामिल हुए और सतर्कता अधिकारियों को संबोधित किया । उल्लेखनीय है कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में सेल के विभिन्न संयंत्रों एवं इकाइयों के सतर्कता विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा अपने-अपने क्षेत्रों में अपनाए गए सतर्कता प्रणालियों को साझा किया। समापन सत्र में प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।