दुद्धी, सोनभद्र। कनहर सिंचाई परियोजना का जल संसाधन विभाग लखनऊ के मुख्य अभियंता(परियोजना) इं० सोरण सिंह एवं राज्य बाँध सुरक्षा संगठन एवं नोडल अधिकारी एस०पी०एम०यू० सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता इं० ज्ञानेंद्र शरण अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य नहर, टनल एवं मुख्य बांध के हो रहे कार्यों का अभियंताओं के साथ निरीक्षण किया। जहां मिट्टी , गिट्टी और कनहर बांध के पानी का सैंपल टेस्टिंग के पैक कराया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित गेस्ट हाउस के भूमि का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से इस भूमि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अभियंताओं को निर्देशित किया कि निर्माण में किसी तरह का अवरोध भविष्य में उत्पन्न नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों के बाबत अपने अधीनस्थ अभियंताओं को कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया। मुख्य नहर के कार्यों को देखते हुए उन्होंने शीघ्र ब्लास्टिंग का परमिशन कराने का निर्देश संबंधित को दी। इस दौरान अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार, नीरज, मैनुद्दीन, राम आशीष, बीर बहादुर, दिलीप कुमार, एच ई एस से संजीव सहित अन्य मौजूद रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
