मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने ग्राम मानपुर राबर्ट्सगंज का निरीक्षण किया

सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने आज ग्राम मानपुर, विकास खण्ड राबर्ट्सगंज का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज ग्राम पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय मानुपर में कुल 56 छात्र / छात्रायें पंजीकृत है जिसके सापेक्ष 38 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये विद्यालय में दो सहायक अध्यापक रूप कुमारी एवं शशिकला तैनात है किन्तु रूप कुमारी सहायक अध्यापक मौके पर अनुपस्थित पायी गयी अवगत कराया गया कि रूप कुमारी सहायक अध्यापक प्रशिक्षण पर गयी है जबकि विद्यालय में परीक्षा चल रही है निर्देश दिया गया कि परीक्षा के समय प्रशिक्षण क्यों कराया जा रहा है खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विगत 03 माह से विद्यालय का निरीक्षण कर पंजिका को अवलोकित नही किया गया है। मध्यान्ह 12ः30 बजे आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द पाया गया। निरीक्षण के समय गांव की नाली चोक पायी गयी तथा साफ-सफाई की स्थित बहुत खराब पायी गयी। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम में तैनात सफाई कर्मी से नियमित रूप साफ-सफाई का कार्य कराया जाय ग्राम पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत सर्वेयर द्वारा आवास प्लस में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने हेतु सर्वे किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अकली पत्नी बडुक प्रसाद का सर्वे अपने समक्ष कराया गया। सर्वे के द्वारा यह ज्ञात हुआ कि इस लाभार्थी को अभी तक शौचालय नही मिला है। इस ग्राम पंचायत में लाभार्थियों द्वारा 83 सेल्फ सर्वे तथा सर्वेयर द्वारा 151 कुल 234 आवासों का सर्वे किया जा चुका है। ग्राम पंचायत सचिव एवं सर्वेयर को निर्देशित किया गया कि आवासों का सर्वे पूर्ण करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च, 2025 तक ग्राम के सभी पात्र लाभार्थियों का आवास हेतु सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। आवास सर्वे में कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाए, यदि कोई पात्र लाभार्थी अवशेष रहता है, तो इसके लिए सर्वेयर के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। 

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *