मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने शिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया

सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी द्वारा सोमवार को प्राथमिक विद्यालय रॉबर्ट्सगंज द्वितीय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था, छात्र उपस्थिति, शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया तथा निपुण भारत अभियान से संबंधित गतिविधियों का विस्तार से अवलोकन किया गया। विद्यालय में 149 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 123 छात्र (82 प्रतिशत) उपस्थित पाए गए। निरीक्षण में सभी शिक्षक सुषमा सिंह, प्रधानाध्यापक, खुशबरी, अर्चना तिवारी, आनन्दिता सिंह तथा सुशील कुमार सिंह (शिक्षा मित्र) अपने-अपने कक्षाओं में शिक्षण कार्य करते पाए गये।
  निरीक्षण के दौरान यह महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया कि विद्यालय में छात्रों को विषयवार व्यवस्थित रूप से नोटबुक पर लेखन कार्य कराया जाता है तथा शिक्षकों द्वारा उन नोटबुक्स की नियमित जांच की जाती है, जिससे शिक्षण की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के अधिगम स्तर में सतत सुधार दिखाई देता है। मुख्य विकास अधिकारी  ने निपुण भारत अभियान के अंतर्गत छात्रों को निपुण बनाने हेतु शिक्षकों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों, नवाचारों एवं सुदृढ़ दस्तावेजीकरण की सराहना की और सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। निरीक्षण के अंत में उन्होंने विद्यालय को निर्देशित किया कि इसी प्रकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अधिगम दक्षताओं के विकास और छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास जारी रखें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *