एनटीपीसी रिहंद परिसर में सामूहिक एकता और सामाजिक समरसता का पर्व छठ पूजा सम्पन्न

बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद परिसर में सामूहिक एकता और सामाजिक समरसता का पर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ सम्पन्न हुआ। विदित हो कि एनटीपीसी रिहंद  में 25 से 28 अक्टूबर 2025 तक लोक आस्था के महापर्व छठ का भव्य आयोजन किया गया। ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी, एनटीपीसी रिहंद सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। इसी कड़ी में, एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित लेक पार्क के सूर्य कुंड एवं शिव मंदिर प्रांगण में छठ महापर्व का आयोजन किया गया था ।

सूर्य कुंड एवं शिव मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। चार दिवसीय इस पर्व में 25 अक्टूबर को नहाय-खाय, 26 अक्टूबर को खरना प्रसाद, 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उषा अर्घ्य देकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने सूर्य देव (छठी मैया) की आराधना कर सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य, समृद्धि की कामना की। छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, एनटीपीसी रिहंद कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा सूर्य कुंड तथा शिव मंदिर दोनों जगहों पर उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं थी । स्नान, पूजा एवं अर्घ्यदान हेतु समुचित प्रबंध किए गए तथा पूरे परिसर को आकर्षक दीपमालाओं एवं रंग-बिरंगी सजावट से सुसज्जित किया गया था । छठ पूजा के दौरान वातावरण में भक्ति, श्रद्धा और उत्सव का अद्भुत संगम दिखाई दिया।इस आयोजन के सफल संचालन में कर्मचारी कल्याण संघ के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों ने समर्पित भाव से योगदान दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए निरंतर सक्रिय भूमिका निभाई।एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन ने इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी कर्मचारियों, व्रतियों और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सद्भाव और सांस्कृतिक एकता को सशक्त बनाते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *