चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना को सर्वश्रेष्ठ कोयला खनन पुरस्कार से नवाजा गया

रायपुर, । चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना को भारतीय पावर स्टेशन्स, 2025 में “सर्वश्रेष्ठ कोयला खनन (विकासात्मक)” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोयला खनन विकास (Mine Development) का मतलब खनिज संसाधनों की सुरक्षित और प्रभावी तरीके से खनन के लिए खदानों का निर्माण और उनकी तैयारी करना है। इसमें खदान की संरचना, खनिजों की खोजना, खदान की मार्गदर्शिका और सुरक्षा मानकों का पालन करना शामिल है, ताकि उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सके।

यह पुरस्कार परियोजना की उत्कृष्टता, नवाचार और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करता है। परियोजना ने न केवल उत्पादन क्षमता में वृद्धि की, बल्कि कोयला खनन के कार्यों को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। इस पुरस्कार से क्षेत्र में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका और विकासात्मक योगदान को सराहा गया है।

NTPC लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी एकीकृत पावर यूटिलिटी, 13 से 15 फरवरी 2025 तक रायपुर में भारतीय पावर स्टेशन्स ओ एंड एम सम्मेलन (IPS 2025) आयोजित कर रही है। यह वार्षिक सम्मेलन NTPC के पहले थर्मल पावर यूनिट की 1982 में सिंगरौली में कमीशनिंग की ऐतिहासिक घटना को समर्पित है, जिसने पावर क्षेत्र में दशकों तक उत्कृष्टता की नींव रखी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री मनोहर लाल, माननीय केंद्रीय ऊर्जा और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री द्वारा किया गया, और इसमें ऊर्जा मंत्रालय और पावर सेक्टर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *