एमईआईएल अनपरा एनर्जी लिमिटेड में चेयरमैन पी०पी० रेड्डी का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया

अनपरा (सोनभद्र)। एमईआईएल अनपरा एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन पी०पी० रेड्डी के जन्मदिवस पर हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला। इस विशेष अवसर पर सम्पूर्ण कार्यालय परिवार ने एक भावपूर्ण समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने से हुई, जिसमें स्टेशन हेड आनन्द कुमार सिंह और हेड (ओ० एंड एम०) संतोष कुमार दुबे ने सम्मिलित होकर केक काटा और उपस्थित कर्मचारियों को मिठाई वितरित की। इस दौरान सभी ने पी०पी० रेड्डी के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए संगठन के सतत विकास में उनके योगदान को याद किया।

समारोह में वरिष्ठ महाप्रबन्धक कुलदीप शर्मा, एस०डी० सिंह, वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक एस०के० द्विवेदी, उपमहाप्रबन्धक सुखेन मिश्रा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक पारिवारिक वातावरण में जन्मदिन समारोह को सफल और यादगार बनाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *