एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधारोपण, संविदा कर्मियों में बांटे कंबल

सोनभद्र/सिंगरौली।बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य का आगमन हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के माननीय अध्यक्ष ने अनुसूचित जनजाति के कल्याण एवं विकास की दिशा में किए जा रहे कार्यों के आलोक में एनसीएल की समीक्षा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष आर्य ने राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में एनसीएल की भूमिका को सराहा। साथ ही, अपने उद्बोधन में उन्होंने सीएसआर के माध्यम से स्थानीय समुदाय के उत्थान के लिए एनसीएल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की।
उन्होंने बैगा बाहुल्य गांवों में शिक्षा का अलख जगाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश की प्रगति और विकास यात्रा में आदिवासी समुदाय का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
बैठक के दौरान एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार ने आयोग के समक्ष एनसीएल में अनुसूचित जनजाति के हितों के लिए उठाए गए कदमों को रेखांकित करते हुए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, आंतरिक चयन, सुव्यवस्थित शिकायत निवारण प्रणाली, कर्मचारी कल्याण और प्रशिक्षण एवं विकास का विवरण रखा। साथ ही जनजातीय समुदाय के कल्याण से जुड़े एनसीएल की विभिन्न निगमित सामाजिक दायित्व पहलों को भी माननीय आयोग के समक्ष रखा।
अपने दौरे के दौरान अध्यक्ष ने अन्य गणमान्यों के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एनसीएल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सामाजिक सरोकार के तहत संविदा कर्मियों के बीच कंबल का वितरण भी किया।
इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (तकनीकी संचालन) सुनील प्रसाद सिंह, अनुसूचित जनजाति आयोग के वरीय उप निदेशक आर.के. दुबे, एनसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं विभिन्न परियोजनाओं से आए स्टाफ अधिकारी (मानव संसाधन) उपस्थित रहे।
इस दौरान एक विस्तृत पीपीटी के माध्यम से अनुसूचित जनजाति के लिए एनसीएल द्वारा किए जा रहे सीएसआर एवं कल्याण की गतिविधियों का माननीय अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति आयोग ने अवलोकन भी किया। इसके पूर्व उन्होंने एनसीएल के विभिन्न अनुसूचित जनजाति से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
