अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एनएचपीसी और 94.2 मेगावाट टनकपुर पावर स्टेशन सीबीआईपी अवार्ड्स से सम्मानित 

फरीदाबाद । आर.के. चौधरी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी को जल संसाधन, विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रतिष्ठित ‘सीबीआईपी इंडीविजुअल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार घनश्याम प्रसाद, अध्यक्ष, सीबीआईपी व अध्यक्ष, सीईए  द्वारा  आर. के. चौधरी को 21 मार्च 2025 को नई दिल्ली में सीबीआईपी (केंद्रीय सिंचाई एवं विद्युत बोर्ड) स्थापना दिवस समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान प्रदान किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार सिंह, निदेशक (परियोजनाएं व तकनीकी), एनएचपीसी , सुप्रकाश अधिकारी, कार्यपालक निदेशक (ओएंडएम), एनएचपीसी  तथा एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

 चौधरी ने बीआईटी सिंदरी से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त की है और उन्होंने एडवांस डिप्लोमा इन मैनेजमेंट भी किया है। चौधरी के पास जलविद्युत परियोजनाओं की संकल्पना से लेकर कमीशनिंग तक और परियोजनाओं के विकास के सभी पहलुओं में 36 वर्षों से अधिक का समृद्ध और व्यापक अनुभव है। उन्होंने भारत और भूटान में जलविद्युत के विकास में उल्लेखनीय कार्य करते हुए विशेष रूप से कलपोंग जलविद्युत परियोजना में योगदान दिया है। इस परियोजना को दूरस्थ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में निर्धारित समय से 16 माह पहले चालू किया गया था। उन्होंने तीस्ता-V (510 मेगावाट) और मांगदेछू (720 मेगावाट) जलविद्युत परियोजनाओं के चालू करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने विशेषज्ञ सदस्य के रूप में भूटान में 1020 मेगावाट ताला जलविद्युत परियोजना की हेड रेस टनल की मरम्मत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

कार्यक्रम के दौरान एनएचपीसी के 94.2 मेगावाट टनकपुर पावर स्टेशन (उत्तराखंड) को “सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली जलविद्युत परियोजना” के लिए सीबीआईपी अवॉर्ड 2024 से भी सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार टनकपुर पावर स्टेशन में एनएचपीसी टीम के अथक प्रयासों, प्रचालन उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता को मान्यता देता है। यह पुरस्कार परियोजना द्वारा लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और देश के विद्युत उत्पादन में योगदान देने तथा जलविद्युत क्षेत्र में प्रचालन दक्षता के लिए एक मानक स्थापित करने की प्रशंसा करता है।  आर.के. चौधरी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी के साथ श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक (परियोजनाएं व तकनीकी) एनएचपीसी , सुप्रकाश अधिकारी, कार्यकारी निदेशक (ओएंडएम), एनएचपीसी ,  ऋषि रंजन आर्य, एचओपी, एनएचपीसी टनकपुर पावर स्टेशन और एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने  घनश्याम प्रसाद, अध्यक्ष, सीबीआईपी व अध्यक्ष, सीईए से यह पुरस्कार प्राप्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *