व्यवसाय उत्कृष्टता मूल्यांकन 2025 के दौरान कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल
सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली में आयोजित व्यवसाय उत्कृष्टता मूल्यांकन 2025 के दौरान कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर स्थानीय युवाओं को स्वरोज़गार एवं कौशल विकास के उद्देश्य से आयोजित मोबाइल रिपेयरिंग वर्कशॉप में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह पहल एनटीपीसी की समुदाय-केंद्रित विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके माध्यम से आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी कौशल से सशक्त बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी लोगों को प्रशिक्षण किट भी प्रदान किया गया ताकि प्रशिक्षण में उन्हें सुविधा हो सके।
इस अवसर पर टीम द्वारा सीएसआर के तहत फीटर एवं इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण का उद्घाटन एवं भारतीय दिव्यांग टीम के सदस्य चंदन कुमार को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों द्वारा गठित क्वालिटी सर्कल समूह ने भी अपनी गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रस्तुति दी, जिसमें स्थानीय स्तर पर समस्या समाधान, सहभागिता और निरंतर सुधार के प्रयासों को रेखांकित किया गया। व्यवसाय उत्कृष्टता मूल्यांकन के दौरान उपस्थित मूल्यांकनकर्ताओं ने इन सीएसआर गतिविधियों का अवलोकन किया तथा इन्हें सामाजिक उत्थान, कौशल विकास एवं सतत विकास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास बताया। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कौशल विकास एवं सामुदायिक सशक्तिकरण कार्यक्रमों को निरंतर आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
