धनबाद। केंद्रीय पेट्रोकेमिकल अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) के साथ अभिसारिता कार्यक्रम के तहत भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) धनबाद द्वारा प्रायोजित निःशुल्क 06 माह के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर केंद्रीय पेट्रोकेमिकल अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, रांची द्वारा प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान से मशीन ऑपरेटर – प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग (MO-PP) और मशीन ऑपरेटर – इंजेक्शन मोल्डिंग (MO-IM) ट्रेड में सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने वाले 80 छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया |

विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में बीसीसीएल और सिपेट के कई वरीय अधिकारी शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से बीसीसीएल से महाप्रबंधक(सीएसआर)कुमार मनोज, प्रबंधक (कार्मिक) नीलान्जना चक्रवर्ती तथा सिपेट के अधिकारी कार्यक्रम में वर्चुअली और व्यक्तिगत रूप से सम्मिलित हुए| प्रायोजित कोर्सेज के लिए नामांकित कुल 200 प्रशिक्षणार्थियों के प्रथम बैच के 80 छात्रों को प्रमाण-पत्र के साथ नियोजन के प्रस्ताव भी प्राप्त हुए| छात्रों ने प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग जैसी विधाओं में ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
इस अवसर पर सिपेट के निदेशक ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने कौशल का उपयोग कर देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों ने छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए तथा बीसीसीएल और सिपेट के प्रति इस कोर्सेज को सफलतापूर्वक पूरा करने हेतु अपना आभार व्यक्त किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।