सिमेटिक पीसीएस-सात बेसिक” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो।मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में संयंत्र के विभिन्न विभागों के 15 कर्मचारियों  के लिए “सिमेटिक पीसीएस-07 बेसिक” पर छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 04/08/2025 से 09/08/2025 तक के लिए किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण  कार्यक्रम विशेष रूप से हॉट स्ट्रिप मिल तथा सी आर एम -III के रोलिंग के उपयोग में आने वाले नियंत्रण प्रणाली को समझने के अनुकूल डिज़ाइन किया गया है. कार्यक्रम मे मेसर्स  सीमेंस लिमिटेड की वरीय और अनुभवी फैकल्टी दर्शना शिर्के के सहयोग से प्रयोगात्मक ज्ञानवर्धन का भी प्रावधान है.

कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की मुख्य महाप्रबंधक नीता बा,एवम महाप्रबंधक एस के भगत उपस्थित थे. सर्वप्रथम एस के डी भौमिक,कनीय प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने सभी प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी.मुख्य महाप्रबंधक नीता बा ने अपने सम्बोधन में स्टील प्लांट के लिये कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभगियो से इस कार्यक्रम से अधिकतम लाभ उठाने की अपील की.

कार्यक्रम के आयोजन मे ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के वरीय ओपरेटिव राकेश कुमार, नवनीत कुमार सिंह, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह तथा वरीय इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *