कुडगी ।एनटीपीसी कुडगी में मिताली महिला समिति द्वारा हरियाली तीज पर्व का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें परंपरा, संस्कृति और उमंग का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस विशेष अवसर पर एनटीपीसी सोलापुर से आयी लेडीज क्लब की सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा और बढ़ा दी। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत के साथ हुई, जहाँ अतिथियों का अभिनंदन पौधारोपण के माध्यम से किया गया। इस दौरान मिताली महिला समिति की अध्यक्ष महोदया अंजू झा ने अपने भावपूर्ण तीज संदेश से पूरे आयोजन को सांस्कृतिक गरिमा और आध्यात्मिकता से भर दिया।
पूरे आयोजन के दौरान विभिन्न रंगारंग तीज प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अल्ता प्रतियोगिता में परंपरागत सजावट की अद्भुत छवियाँ देखने को मिलीं, तो वहीं आकर्षक सरप्राइज़ खेलों ने सबका मन मोह लिया। विशेष रूप से बुलाए गए मेंहदी कलाकारों ने महिलाओं के हाथों को सुंदर पारंपरिक डिजाइनों से सजाकर तीज की पारंपरिक भावना को और भी प्रबल कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज-थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ रहीं, जहाँ समिति की महिलाओं ने अपनी भाव-भंगिमाओं और ताल से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर प्रस्तुति में भक्ति, सौंदर्य और स्त्रीत्व की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। इस अवसर पर श्रीमती सुषमा रेड्डी को “तीज क्वीन” और विद्या वारपे को “मिताली क्वीन” के खिताब से नवाजा गया। यह आयोजन नारीत्व, परंपरा और प्रकृति के प्रति समर्पण का जीवंत प्रतीक रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
