सोनभद्र । माता सावित्रीबाई फुले जी का जन्मदिन राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट के तत्वाधान में छोटे-छोटे बच्चों के साथ हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बचपन बचाओ आंदोलन की भी शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र नेता विजय शंकर यादव उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट द्वारा कबाड़ बीनने वाले बच्चों के लिए किया जा रहा कार्य समाज को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। बच्चों को कॉपी, किताब और मीठा वितरित कर उनके भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास सराहनीय है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद पटेल दयालु ने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले जी नारी शिक्षा की मजबूत नींव हैं। उन्होंने समाज की परवाह किए बिना बालिकाओं को शिक्षित करने का साहसिक कार्य किया। उनका जीवन संघर्ष, त्याग और समानता का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि संस्था बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प लेकर लगातार यह अभियान चला रही है।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष जनाब महताब आलम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनाब शिब्बु शेख जिलाध्यक्ष सोनभद्र, विभाश घटक जिला महासचिव, बिक्की जायसवाल सहित अनेक अभिभावक एवं लोग उपस्थित रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
