एनटीपीसी सिंगरौली में 51वें स्थापना दिवस पर मोहम्मद दानिश की आवाज़ में मना जश्न

सोनभद्र। एनटीपीसी लिमिटेड के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर 8 नवंबर 2025 को एनटीपीसी सिंगरौली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर लोकप्रिय बॉलीवुड पार्श्वगायक मोहम्मद दानिश ने अपनी मोहक आवाज़ और सुरों की जादूगरी से वातावरण को सुरभित कर दिया।

दानिश ने नए और पुराने लोकप्रिय गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत की, जिनमें “दिल दिया गल्ला”, “तेरा होने लगा हूँ”, “तुम ही हो”, “अगर तुम साथ हो”, “खुदा जाने”, “तुझमें रब दिखता है”, “भर दो झोली मेरी मौला” और अन्य सूफियाना कलामों ने श्रोताओं के हृदय को स्पंदित कर दिया। हर गीत पर दर्शक झूम उठे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और एनटीपीसी गीत के गायन से हुआ।

इस अवसर पर  अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी, पिपरी ने सुरक्षा एवं शांति के प्रति जनजागरूकता की अपील की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  संदीप नायक, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा  “एनटीपीसी का स्थापना दिवस केवल एक संस्थागत उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण की उस गौरवगाथा का स्मरण है, जिसमें हमारे कर्मचारी, उनके परिवार और स्थानीय समुदाय समान रूप से सहभागी हैं। सिंगरौली परियोजना ने केवल ऊर्जा नहीं, बल्कि विकास, संस्कृति और सहयोग की ज्योति प्रज्वलित की है। यह समारोह उसी समर्पण और एकता का प्रतीक है।”

इस अवसर पर एनटीपीसी की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी ने उपस्थित सभी लोगों को संगठन के गौरवपूर्ण इतिहास और उपलब्धियों से अवगत कराया।

इस गरिमामयी अवसर पर वनिता समाज की अध्यक्षा श्रीमती प्रज्ञा नायक एवं सदस्याएं,  अश्वनी कुमार, उप जिलाधिकारी, (न्यायिक), दुद्धी, सोनभद्र,  अमित कुमार (क्षेत्राधिकारी, पिपरी),  संजीव मेहरा (क्षेत्रीय अधिकारी, एमपीपीसीबी सिंगरौली),  विनीत सिंह (महाप्रबंधक, मार्केटिंग एंड सेल्स, एनसीएल),  सत्येन्द्र कुमार सिन्हा (जीएम, ऑपरेशन, वीएसटीपीएस),  तौसीफ उल्लाह (डीटीएम, चोपन, भारतीय रेल),  डी.के. सिंह (जीएम, माइनिंग, एनसीएल जयंती),  के. झा (जीएम, ई एंड एम, एनसीएल जयंती),  सी.एच. किशोर कुमार (महाप्रबंधक, मेंटेनेंस एवं एडीएम),  रश्मि रंजन मोहंती (महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट),  पीयूष श्रीवास्तव (महाप्रबंधक, रसायन बीई एवं नगर प्रशासन),  सिद्धार्थ मण्डल (अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन), स्थानीय ग्राम प्रधानगण, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण,यूनियन-एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, कर्मचारी, उनके परिजन एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन एवं समापन पर धन्यवाद ज्ञापन  अनुग्रह मिश्रा, उप प्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया।

एनटीपीसी सिंगरौली ने इस अवसर पर पुलिस प्रशासन, सीआईएसएफ, नगर प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, जन प्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह समारोह सौहार्दपूर्ण और अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ। एनटीपीसी के 51वें स्थापना दिवस का यह उत्सव केवल उपलब्धियों का जश्न नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता, जनसहभागिता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बन गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *