पुष्टाहार वितरण में लापरवाही, सीडीपीओ ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री को किया कार्य मुक्त

बीजपुर/सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक  अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा टोला  डिघुल में आंगनवाड़ी कार्यकत्री जावित्री दुबे द्वारा नियमित पोषाहार वितरण नहीं किए जाने से खफा ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को मौके पर पहुँचे सीडीपीओ म्योरपुर नागेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण कर लापरवाही उजागर होने पर कार्यकत्री को कार्य मुक्त कर दिया। इसके बाद सीडीपीओ ने जरहा 05 नम्बर आंगनबाड़ी केंद्र बरडाड पहुंचे तो केंद्र पर मौजूद लाभार्थियों ने कार्यकर्ती की पूरी दांस्ता सुनाई तो जाँच में मौके पर पाया गया कि यहाँ भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती जावित्री दुबे द्वारा बरडाड केंद्र पर वितरण 48 लोगों को किया पाया गया जबकि मौके पर 38 लाभार्थी ही पाए गए।
   गौरतलब हो कि पोषाहार को शासन द्वारा कुपोषण से बचाने के लिए बच्चों गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क वितरण कराया जाता रहा है वही सड़े गले घुन लगे पोषाहार जमीनी स्तर पर पशुओं को खाने के योग्य भी नहीं पाया गया।यहाँ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए आंगनवाड़ी जावित्री दुबे का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक लगाते हुए उन्हें कार्य मुक्त कर दिया गया। यहाँ बंदना देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ति जरहा नम्बर 03 को आंगनबाड़ी केंद्र जरहा तथा नम्बर 05 बरडॉड का चार्ज दिया गया। इनके साथ बितरण में सहयोग के लिए सुमित्रा देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती जरहा नम्बर 01को तथा स्वेता श्रीवास्तव आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अंजानी नम्बर 03 को पोषाहार वितरण हेतु आदेश जारी किया गया साथ ही कलावती देवी आंगनबाड़ी सहायिका केंद्र जरहा नम्बर 05 का संचालन भी यही टीम करेगी साथ ही विभाग द्वारा निर्देशित दिया गया।
  आंगनवाड़ी केंद्र बरडॉड में पोषाहार वितरण करने के पश्चात माह में एक दिन गाँव के टोला डिघुल, काजरपानी, धौरहवा के लाभार्थियों को प्राथमिक विद्यालय डिघुल में पोषाहार वितरण किया जाएगा ताकि लाभार्थियों को पोषाहार प्राप्त करने में कोई कठिनाई न झेलनी पड़े।सीडीपीओ नागेंद्र कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की लापरवाही मौके पर पाया गया है स्पष्टीकरण के साथ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई किया गया है।आगे से कहीं भी ऐसी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *