धनबाद।विशेष अभियान 5.0 (स्पेशल कैंपेन 5.0) के अंतर्गत 15 अक्टूबर 2025 को सीसीडब्ल्यूओ (वाशरी डिवीजन), बीसीसीएल द्वारा सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी स्थित राजकृत मध्य विद्यालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय परिसर में स्वच्छता एवं पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना तथा छात्रों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (वाशरी डिवीजन) की उपस्थिति में विद्यालय प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सफाई की गई, जिसके अंतर्गत लगभग 1 टन कचरा एकत्रित कर निस्तारित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं अपर-महाप्रबंधक (वाशरी डिवीजन) ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि यह एक स्वस्थ जीवनशैली है, जिसे हम सभी को अपनाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने विद्यालय, घर एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन), क्षेत्रीय असैनिक अभियंता सहित वाशरी डिवीजन के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और सक्रिय रूप से श्रमदान किया। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर विद्यालय परिसर को स्वच्छ, सुंदर और प्रेरणादायी बनाने में योगदान दिया।
अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल कार्यस्थलों पर बल्कि समुदायों में भी स्वच्छता के प्रति चेतना और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त बनाते हैं। बीसीसीएल द्वारा विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत ऐसे प्रयास यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि स्वच्छता केवल एक अभियान भर न रहकर एक सतत आदत के रूप में विकसित हो।
बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों में विशेष अभियान 5.0 के तहत स्वच्छता, हरित पहल और जन-जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण-अनुकूल कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देना है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
