सेल-आईएसपी की सी एस आर पहल से बाड़ी विद्यालय के नन्हें विद्यार्थियों का भविष्य हुआ रोशन

बर्नपुर, | – आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से, इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी एस आर) योजना के अंतर्गत बाड़ी विद्यालय प्राइमरी सेक्शन के के जी से कक्षा 4 तक के 160 विद्यार्थियों को आवश्यक शैक्षणिक सामग्री वितरित की।

एनजीओ शमयिता मठ के सहयोग से आयोजित इस पहल के तहत विद्यार्थियों को स्कूल बैग, नोटबुक, पेंसिल, यूनिफॉर्म, जूते, मोज़े और रेनकोट प्रदान किए गए, जिससे विशेष रूप से आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए उनका शैक्षणिक अनुभव अधिक सुरक्षित और सुगम बन सके।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं सी एस आर)विजेंद्र वीर, सहायक महाप्रबंधक(टीएस) पवन कुमार सिंह, और वरिष्ठ प्रबंधक (सी एस आर)अभिषेक कुमार शौर्य उपस्थित थे। इनके साथ सी एस आर  टीम के सदस्य अतनु जाना और  बिप्लव बसाक भी मौजूद थे।

अपने संबोधन में विजेंद्र वीर ने शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति को रेखांकित करते हुए समाजिक विकास में सेल-आईएसपी की सतत प्रतिबद्धता को दोहराया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण जैसे क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *