डाला(राकेश जायसवाल)। स्थानीय चौकी क्षेत्र के खदान जाने वाले पहले मोड़ पर जांच पड़ताल के दौरान बिना परिमिट के चल रहे एक ट्रक को ओबरा उप जिलाधिकारी ने पकड़ लिया,ट्रक पकडे जाने के बाद बुधवार को खनिज विभाग ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व ओबरा उप जिलाधिकारी विवेक सिंह डाला चौकी क्षेत्र स्थित चोपन-रावर्ट्सगंज हाईवे पर पहला मोड़ से डाला खदान जाने वाले मार्ग पर बिना परमिट के चल रहे ट्रकों को चेकिंग के दौरान एक ट्रक को संदिग्ध मानकर कर डाला चौकी परिसर खडा कराया गया तो जांच पड़ताल के दौरान ट्रक पर बिना परिपत्र के परिवहन होता पाया गया। इस सन्दर्भ में चोपन थाना प्रभारी कुमुद शेखर ने बताया कि खनिज निरिक्षक अतुल दूबे की तहरीर पर बिना परिपत्र के चल रहे अज्ञात वाहन चालक, अज्ञात वाहन स्वामी एवं अज्ञात क्रसर प्लांट मालिक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
