सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है। उरमैरा से चंडी तिराहे तक बने ओवरब्रिज पर रात के समय कई युवक बिना किसी भय और नियमों की परवाह किए रील बनाते दिखाई दिए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार वाहनों के बीच कुछ युवक ओवरब्रिज के बीचोंबीच खड़े होकर मोबाइल कैमरे से रील बना रहे हैं। अंधेरा होने के बावजूद कोई भी सुरक्षा उपाय नजर नहीं आता। युवकों की भीड़ और उनकी लापरवाही इस बात का संकेत है कि रील बनाने का शौक अब खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है।यह वीडियो किसी राहगीर द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया, जिसके बाद मामला तेजी से चर्चा में आ गया। लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ऐसी हरकतें किसी भी समय बड़ी दुर्घटना में बदल सकती हैं और अन्य राहगीरों की जान को भी खतरे में डालती हैं। फिलहाल रॉबर्ट्सगंज पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और संबंधित युवकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। यह घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र की प्रभावशीलता पर भी सवाल खड़े करती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
