पूर्वी भारत में बीएसएल कर्मी अपने काम में सबसे दक्ष, सीआईआई  ने लगायी मुहर

(बोकारो के इस्पातकर्मियों ने सीआईआई के 36वें  स्किल कम्पटीशन में मनवाया अपने हुनर का लोहा)

बोकारो ।  इस्पातकर्मियों ने कोलकाता में हुए सीआईआई के 36वें  स्किल कम्पटीशन में अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए कुल पांच श्रेणी के स्किल्स में अपनी जीत दर्ज़ की. जिनमे  सीआरएम-III की सुश्री संगीता कुमारी इलेक्ट्रिक मोटर  ट्रेड में सबसे अव्वल रहीं तो वहीँ सेफ्टी विभाग के अभिजीत कुमार सिंह सीओपीए ट्रेड में, सीआरएम-III के श्री राहुल कुमार एवं श्री पंकज ठाकुर क्रमश: इंस्ट्रूमेंट ट्रेड में व इंडस्ट्रियल हाइड्रोलिक्स ट्रेड में तथा ब्लास्ट फर्नेस के श्री संदीप पूर्ति टर्नर ट्रेड में उपविजेता रहें। बताते चलें की भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के पूर्वी चैप्टर द्वारा आयोजित इस 36वें  स्किल कम्पटीशन में पूर्वी भारत के सभी प्रमुख मैनुफैक्चरिंग कंपनियों के कर्मी मैन्युफैक्चरिंग से सम्बंधित अलग अलग कामों जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, सीएनसी, कारपेन्टरी, वेल्डिंग इत्यादि श्रेणियों में अपने हुनर का जलवा दिखाने जुटे थे. इस महाजूटान में टाटा, जिंदल, डालमिया जैसी कंपनियों के 300 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया था.

उल्लेखनीय है कि बोकारो इस्पात संयंत्र ने पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था इसके बावजूद बोकारो के इस्पातकर्मियों ने पांच अलग अलग ट्रेड में अपने कौशल की उत्कृष्ट्ता न केवल इस्पात उद्योग बल्कि पुरे  मैनुफैक्चरिंग उद्योग के परिपेक्ष्य में स्थापित की.

बीएसएल ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक लम्बी तैयारी की. सबसे पहले ईडी वर्क्स श्री प्रिय रंजन के मार्गदर्शन में बीएसएल के लर्निंग एवं डेवलपमेंट विभाग ने ईडी वर्क्स स्किल एक्सीलेंस प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा इस्पातकर्मियों ने अपने कौशल प्रदर्शित किये. इन 300 लोगों में से 120 प्रतिभागियों को अगले राउंड के लिए चुना गया जिसमे उन्हें स्किल टेस्ट, डेमो वर्कशॉप इत्यादि से गुजारा गया. अंततः इन 120 प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 29 प्रतिभागियों को 10 विभिन्न श्रेणियों हेतु सीआईआई के 36वें  स्किल कम्पटीशन में भेजा गया जिसमे 5 श्रेणीयों में बीएसएल ने उल्लेखनीय जीत दर्ज़ की.

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बीएसएल को गौरान्वित करने वाले इन सभी कर्मियों को बीएसएल के शीर्ष प्रबंधन ने बधाई देते हुए दक्षता और सुरक्षा दोनों का समन्वय रखते हुए काम कर इसी प्रकार कंपनी का गौरव बढ़ाते रहने का सन्देश दिया. बीएसएल कर्मियों की इस उपलब्धि से उनके परिवारजनों सहित पुरे बोकारो इस्पात नगरी में हर्ष का माहौल व्याप्त है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *