बोकारो । भारत सरकार के नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम को बोकारो के परिक्षेत्रीय गाँवों में गति प्रदान करने के उद्देश्य के तहत बीएसएल के सीएसआर के तहत टी बी से पीड़ित मरीज़ों के लिए एंटी टी बी किट का नि:शुल्क वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि टी बी उन्मूलन हेतु बीएसएल और पीरामल स्वास्थ्य के बीच संपन्न समझौता ज्ञापन (एमओए) किया गया है जिसके तहत बोकारो के परिक्षेत्रीय यथा गाँव जैना, टांड बालीडीह, रितुडीह, डुमरो, खुटरी, टांड मनोहरपुर, बांसगोड़ा, तेतुलिआ इत्यादि में एंटी टीबी किट का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है. इस विशेष अभियान में पीरामल स्वास्थ्य तथा जिला टी बी अधिकारी के माध्यम से चिन्हित परिक्षेत्रीय गाँवों के 400 से अधिक टीबी मरीज़ों को बीएसएल के सीएसआर के तहत छः(06) माह की अवधि के लिए एंटी टी बी किट नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. हाई प्रोटीन युक्त एंटी टी बी किट में विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री शामिल है जो टी बी मरीज़ों के स्वास्थ्य लाभ के लिए अहम मानी जाती है।
उल्लेखनीय है कि बीएसएल के सीएसआर के तहत पीरामल स्वास्थ्य की टीम मोबाइल मेडिकल यूनिट इस्पात संजीवनी के जरिए परिक्षेत्रीय गांवों में स्वास्थ्य सेवायें सक्रिय रूप से मुहैया कराती रही है. आस-पास के समुदाय के स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास तथा सर्वांगीण विकास के लिए बीएसएल अपने सीएसआर के तहत लगातार अपनी भूमिका निभाने को प्रतिबद्ध है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
