बोकारो। स्टील प्लांट के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के अंतर्गत निवारक सतर्कता पर चल रहे तीन माह के अभियान के क्रम में ‘टाइप ऑफ पेनल्टी’ विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) के समिति कक्ष में किया गया. इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ ज्ञानेश झा ने किया. उन्होंने लघु एवं प्रमुख पेनल्टी, उनकी धाराओं तथा दंडात्मक प्रावधानों के वित्तीय प्रभावों के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की. सत्र का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों को नियमित विभागीय कार्यवाही (RDA) के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पेनल्टी के बारे में अवगत कराना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री राजश्री बनर्जी ने अपने संबोधन में सीडीए नियमावली एवं स्थायी आदेशों के अंतर्गत पेनल्टी प्रावधानों की गहन समझ की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इन नियमों की जानकारी कार्य क्षेत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और संगठनात्मक अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इंटरैक्टिव सत्र के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गैर-संकार्य क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहे. परियोजना, सामग्री प्रबंधन, वित्त एवं लेखा, माइंस तथा मानव संसाधन विभागों के कुल 33 अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
