रात्रिकालीन कैनवास बाल प्रतियोगिता का शानदार आगाज

 चुर्क ने नई बाजार को हराकर उद्घाटन मैच जीता

सोनभद्र। न्यू ब्वायज क्रिकेट क्लब द्वारा 11वां रात्रिकालीन कैनवास बाल प्रतियोगिता का  आरटीएस क्लब में आयोजन किया गया। जिसमें संरक्षक पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं न्यू ब्वायज क्लब अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद के द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया एवं प्रतियोगी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
   उद्घाटन मैच 12 ओवर का खेला गया। चुर्क एवं नई बाजार के बीच चुर्क ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुन्नी नई बाजार ने 12 ओवर में 42 रन का टारगेट चुर्क को दिया गया था लेकिन चुर्क ने बिना विकेट गवाएं मैच जीत लिया और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विक्की को मैन ऑफ द मैच दिया गया। अंपायर के रूप में हाजी मुस्तफा जमाल सुन्ना व सैयद वारिश अली ने अपनी भूमिका का निभाई तथा कमेन्ट्री का कार्यभार नवल वाजपेयी  व बादली ने किया, स्कोरर की भूमिका में शाहनवाज व राजा ने किया।   इस मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष शमीम अहमद, सचिव साजिद खान, मोनू पाण्डेय कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, मोहम्मद इमरान बख्शी, टीपू सदस्य के रूप में नौशाद, मोहसिन, मुख्तार, अमित केशरी, चंदन जायसवाल तौफीक अहमद, सोनी, जफर आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *