“उज्ज्वल भविष्य” केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह बच्चों के उज्ज्वल कल का संकल्प है -परियोजना प्रमुख के. चंद्रशेखर
हजारीबाग। केरेडारी कोयला खनन परियोजना सतत विकास की दिशा में अग्रसर है, वहीं एक और परिवर्तनकारी पहल आकार ले रही है। स्थानीय बच्चों की आशाओं और आकांक्षाओं को नई उड़ान देने वाली योजना “उज्ज्वल भविष्य”। यह पहल परियोजना प्रमुख के. चंद्रशेखर की दूरदृष्टि, करुणा और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतिफल है, जिसकी शुरुआत 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर की गई। यह तिथि स्वयं इस प्रयास के पीछे निहित उद्देश्य और भावनात्मक जुड़ाव को प्रतीक रूप में दर्शाती है।

यह योजना केरेडारी कोयला खनन परियोजना के अंतर्गत बसरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों के समग्र विकास पर केंद्रित है, विशेष रूप से उन बच्चों के लिए जो परियोजना से प्रभावित परिवारों से आते हैं। “उज्ज्वल भविष्य” केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह बच्चों के उज्ज्वल कल का संकल्प है — जो न केवल शैक्षणिक प्रगति, बल्कि उनके बौद्धिक, भावनात्मक, शारीरिक और सामाजिक विकास को भी समर्पित है। इस पहल के अंतर्गत करियर काउंसलिंग, नैतिक शिक्षा, मेंटरशिप, स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के साथ-साथ डिजिटल लर्निंग और विज्ञान प्रयोग जैसे सत्रों का आयोजन जाएगा इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में जिज्ञासा, आत्मविश्वास और एक सकारात्मक सोच का विकास होता है।
NTPC केरेडारी की टीम के इंजीनियर और अन्य पेशेवर कर्मचारी समय-समय पर बच्चों के साथ संवाद सत्र, प्रेरक कहानियों और रोचक प्रयोगों के माध्यम से न केवल शैक्षणिक सहायता प्रदान करगे बल्कि उन्हें जीवन के प्रति एक जागरूक दृष्टिकोण देने में सहायता करेगे। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को केवल अच्छी शिक्षा देना नहीं, बल्कि उन्हें एक बेहतर नागरिक, एक संवेदनशील इंसान और एक आत्मनिर्भर व्यक्ति के रूप में विकसित करना है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए, इस वर्ष भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बसरिया में कक्षा दसवीं के उन विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया जिन्होंने सत्र 2024-25 में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः ₹5,000, ₹4,000 और ₹3,000 की राशि प्रदान की गई, जबकि शेष 37 विद्यार्थियों को ₹2,000-₹2,000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर 40 विद्यार्थियों को ₹86,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई, जो न केवल उनके परिश्रम का सम्मान है, बल्कि अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।