बोकारो / स्थानीय जनरल अस्पताल एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान, बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-4 स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बोकारो जनरल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार तथा ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सुरेन्द्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस विशेष शिविर में कुल 100 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए। विशेषज्ञों ने बताया कि एक यूनिट रक्त से तीन जीवन बचाए जा सकते हैं। साथ ही 18 से 60 वर्ष के बीच का कोई भी स्वस्थ पुरुष वर्ष में चार बार तथा एक स्वस्थ महिला वर्ष में तीन बार सुरक्षित रूप से रक्तदान कर सकती है। चिकित्सकों ने यह भी स्पष्ट किया कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह एक नेक कार्य है जो समाज की जीवनरेखा को मजबूत करता है। शिविर में बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी संस्थान के रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानव सेवा की इस मुहिम को सफल बनाया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
