12
Jan
बोकारो। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप सड़क सुरक्षा के महत्व पर जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बोकारो इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 12 जनवरी 2026 को इस्पात भवन परिसर से किया गया। 12 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले इस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का उद्घाटन बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री प्रिय रंजन द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीएसएल की अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी.आर. मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) अनीष सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री अनूप कुमार दत्त, अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. बी.…
