सीपत । एनटीपीसी सीपत की एमजीआर रेल लाइन में बुधवार रात्रि लगभग 11 बजे सीआईएसएफ के जवानों को ठेका श्रमिक सुरेश कुमार वस्त्रकार (निवासी ग्राम देवरी) का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में शव को पीएचसी सीपत भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि अंतिम पुष्टि पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही होगी। इस संबंध में एनटीपीसी सीपत के जन संपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने बताया कि पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
