बुलंदशहर।खुर्ज़ा परियोजना में काम कर रहे श्रमिकों के लिए BOCW(Building and Other Construction Workers Act) के अंतर्गत पंजीकरण के कार्य के लिए 19जुलाई 2025 को L&T टाइम ऑफिस परिसर में शिविर लगाया गया। इसका उद्देश्य निर्माण क्षेत्र में लगे कामगारों को सरकार की कल्याणकारी सुविधाओं से जोड़ना है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिये निम्नलिखित योजनाएं चलायी जा रही हैं: शिशु, मातृत्व एवं बालिका सहायता योजना, सन्त रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना, कन्या विवाह सहायता योजना,निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना, आपदा राहत सहायता योजना। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बीओसीडब्ल्यू अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकरण कराना अत्यंत आवश्यक है।

पंजीकरण के उपरांत श्रमिक भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। पंजीकृत कामगारों को नियमित अवकाश, जीवन बीमा, बच्चों एवं उनके परिवार को शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
बीओसीडब्ल्यू पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न कल्याण सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए बुलंदशहर के श्रम विभाग के साथ टीएचडीसी की मानव संसाधन की टीम पूरी तरह सहयोग कर रही है। बुलंदशहर के कार्यवाहक श्रम आयुक्त ने इस कार्य के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
पंजीकरण के शुरुआत के अवसर पर मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग से दिलीप कुमार द्विवेदी (वरिष्ठ प्रबंधक), सूर्य नारायण सिंह (AM) एवं प्रभात कुमार (AM, जन संपर्क) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। परियोजना प्रमुख कुमार शरद ने इसे श्रमिकों के हित में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।