सीआईएसएफ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन
पीपलकोटी। सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय भावना के उत्कृष्ट प्रदर्शन में, विष्णुगढ़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) की सीआईएसएफ इकाई ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के वीपीएचईपी औषधालय और जिला अस्पताल, गोपेश्वर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन सीआईएसएफ सुरक्षा सप्ताह (3 मार्च – 10 मार्च 2025) के अवसर पर किया गया, जिसका उद्देश्य रक्तदान जैसी पुनीत पहल को बढ़ावा देना और चिकित्सा आपात स्थितियों में जरूरतमंदों की सहायता करना था।
शिविर का उद्घाटन अजय वर्मा, परियोजना प्रमुख (वीपीएचईपी) एवं विश्वनाथ अवुति, उप कमांडेंट, सीआईएसएफ द्वारा किया गया। इस अवसर पर जे.एस. बिष्ट, महाप्रबंधक (मैकेनिकल, एस एंड ई), वी.डी. भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक (आई/सी मानव संसाधन एवं प्रशासन), डॉ. निकिता शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (वीपीएचईपी), एवं डॉ. पवन पाल, चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल, गोपेश्वर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सीआईएसएफ कर्मियों और टीएचडीसीआईएल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर सामुदायिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। चिकित्सा दल ने सभी रक्तदाताओं के लिए आवश्यक स्वास्थ्य जांच और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया, जिससे यह आयोजन पूरी तरह सुव्यवस्थित और सुरक्षित रहा।
इस अवसर पर अजय वर्मा, परियोजना प्रमुख (वीपीएचईपी) ने इस पहल की सराहना की और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवनदायिनी सेवा बताया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को इस तरह की सामाजिक पहलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विश्वनाथ अवुति, उप कमांडेंट, सीआईएसएफ, ने भी सीआईएसएफ कर्मियों और टीएचडीसीआईएल कर्मचारियों की उत्साहजनक भागीदारी की सराहना की और इस तरह के प्रयासों को सेवा और एकजुटता की भावना को बढ़ावा देने वाला बताया।
रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे स्थानीय अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए उपयोग किया जाएगा। यह आयोजन सीआईएसएफ और टीएचडीसीआईएल की सामाजिक कल्याण और स्थानीय समुदाय के सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।