सोनभद्र। रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है क्योंकि इसे मनुष्य एक ईश्वरीय उपहार के रूप में जन्म से लेकर आता है। रक्त जीवन के संकटकाल में आवश्यक आवश्यकता है जिसका कोई भी विकल्प आज के वैज्ञानिक युग में भी नहीं है। रक्तदान के प्रति सकारात्मक अवधारणा अपनाने की आवश्यकता है। लोगों को रक्तदान करके संकटग्रस्त लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए आगे आना चाहिए। उक्त बातें सदर विधायक भूपेश चौबे ने ब्रह्माकुमारीज आध्यात्मिक संस्था द्वारा साईं हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा । ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र सोनभद्र की मुख्य प्रशासिका बीके सुमन दीदी ने रक्तदान शिविर के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह रक्तदान शिविर ब्रह्माकुमारी संस्था की दिवंगत मुख्य प्रशासिका परम आदरणीय दादी प्रकाशमणि के 18 वे पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे भारत और नेपाल में आयोजित किया जा रहा है। साईं हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ वी सिंह तथा प्रबंध निदेशक डॉ अनुपमा सिंह ने विधायक का स्वागत करते हुए अपनी गौरवमयी उपस्थित से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुल 20 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके प्रतिभा बहन, बीके सीता, बीके सरोज, बीके कविता, डॉ संजय सिंह,अवधेश धर दुबे, राजीव शुक्ला, हरेंद्र, भाई गोपाल भाई,राजेश कुमार यादव, विनय जायसवाल, सुशील जायसवाल, राजन सोनी, इत्यादि ने सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन रागिनी श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक तथा मंचासीन अतिथियों ने दादी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके तथा दीप प्रज्वलित करके किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
