विलासपुर। एनटीपीसी कोलडैम स्थित धन्वंतरि अस्पताल में 1 अक्टूबर 2025 को रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है और जिसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य के माध्यम से परिवारों को सशक्त बनाना है। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, सुभाष ठाकुर एवं संगिनी संघ की अध्यक्षा, श्रीमती रेखा ठाकुर ने रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया, जिससे अन्य लोगों को भी रक्तदान करने की प्रेरणा मिली|
शिविर में एनटीपीसी के कर्मचारी, सीआईएसएफ के जवान तथा आसपास की स्थानीय समुदाय के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए और कुल 38 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं को उनके इस अमूल्य योगदान के लिए सम्मानस्वरूप विशेष टी-शर्ट भी प्रदान की गईं| रक्तदान शिविर से न केवल जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, बल्कि इससे कर्मचारियों और समुदाय में मानवता, सहयोग तथा सेवा भावना का भी सशक्त संदेश गया। एनटीपीसी कोलडैम समाजहित और राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियानों में सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका निभा रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
