बीसीसीएल द्वारा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान
धनबाद।‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत आज सेंट्रल हॉस्पिटल, बीसीसीएल द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर में रक्तदान जागरूकता एवं ब्लड ग्रुपिंग टेस्ट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व और उससे जुड़े विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, एक ब्लड ग्रुपिंग टेस्ट शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थियों के ब्लड ग्रुप की जाँच की गई।
सेंट्रल हॉस्पिटल, बीसीसीएल से पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रणविजय प्रताप ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जो न केवल जरूरतमंद मरीजों की जान बचाता है बल्कि स्वयं रक्तदाता के लिए भी स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी होता है। उन्होंने यह भी बताया कि नियमित रक्तदान से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे स्वास्थ्य बेहतर रहता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे भविष्य में स्वेच्छा से रक्तदान करें और समाज में जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भी उनसे रक्तदान से संबंधित अपने प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने विस्तार से उत्तर दिया।
इस अवसर पर डॉ. सुरज टोप्पो (ब्लड सेंटर प्रभारी, सीएचडी), सुश्री एलीन कुजुर (वरिष्ठ प्रबंधक, मानव संसाधन) तथा पैथोलॉजी विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से प्राचार्य श्री एन.एन. श्रीवास्तव, शिक्षक-प्रभारी श्री ए. पात्रा, श्रीमती मौसमी दास सहित बड़ी संख्या में दसवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने अपनी सहभागिता की।
विदित हो कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे 15 दिवसीय अभियान ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ के अंतर्गत सीएचडी में विगत दिनों में महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित कई गतिविधियाँ आयोजित की गई है। इसके तहत रक्तदान शिविर, बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम, आँखों की मुफ्त जाँच, रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग शिविर, दंत स्वास्थ्य शिविर तथा विभिन्न गैर-संचारी रोगों की पहचान एवं परामर्श से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
इसी अभियान के अंतर्गत कल सीएचडी में महिलाओं के लिए दो-दिवसीय कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें 67 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के साथ-साथ टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इनमें से 56 महिलाओं की स्तन कैंसर की भी जाँच की गई तथा प्राथमिक परीक्षण के आधार पर 27 महिलाओं का निःशुल्क पैप स्मीयर टेस्ट हेतु सैम्पल भी संग्रहित किया गया। इसी क्रम में आज पुनः 42 महिलाओं की सर्वाइकल और स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग की गई तथा प्राथमिक परीक्षण के आधार पर 21 महिलाओं का निःशुल्क पैप स्मीयर टेस्ट हेतु सैम्पल संग्रहित किया गया।
आगामी दिनों में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिसका उद्देश्य महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों के बीच स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
