म्योरपुर/सोनभद्र।
अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान की शाखा भलूही, बभनडीहा, म्योरपुर में संस्था द्वारा संचालित 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत अत्यंत निर्बल ग्रामीणों को मच्छरदानी वितरित की गई। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने स्वयं उपस्थित होकर करीब 200 ग्रामीणों को मच्छरदानी प्रदान की।
ब्लाक प्रमुख ने उपस्थित लोगों को बदलते मौसम में फैलने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू आदि के लक्षणों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने की अपील की ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।
कार्यक्रम में शेषनाथ तिवारी, पप्पू कुशवाहा, मदन, धनंजय सिंह, विनोद शर्मा, गिरजा शंकर सिंह, राहुल सिंह, बलराज सिंह, दीपेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।