डाला नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती गोड के नेतृत्व में जरूरतमंदों को कंबल वितरण

डाला (सोनभद्र)। कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पंचायत डाला बाजार क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती गोड के नेतृत्व में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 10, वार्ड नंबर 5 एवं वार्ड नंबर 6 में जरूरतमंद, वृद्ध, असहाय एवं गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती गोड ने कहा कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो, यह नगर पंचायत की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से कंबल वितरण किया जाएगा, ताकि अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाई जा सके।

स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत अध्यक्ष की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के दिनों में कंबल मिलना उनके लिए बड़ी राहत है। कंबल पाकर बुजुर्गों और महिलाओं के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी।

कार्यक्रम में नगर पंचायत के सभासद, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

नगर पंचायत डाला बाजार द्वारा किए गए इस प्रयास से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिली है और जनसेवा की भावना को मजबूती मिली है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *