मतदान स्थल दूर किए जाने पर भाजयुमो ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

ओबरा (सोनभद्र)।भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह को ज्ञापन सौंपकर मतदान स्थल परिवर्तन को लेकर आपत्ति जताई। युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने बताया कि विकास खंड चोपन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड नंबर 13 के सैकड़ों मतदाताओं का नाम नवीन प्रकाशित मतदाता सूची में पूर्व के नजदीकी मतदान स्थल के स्थान पर लगभग 10 किलोमीटर दूर कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि मतदान स्थल की दूरी बढ़ जाने से चुनाव के समय मतदाताओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा, जिससे मताधिकार के प्रयोग में बाधा उत्पन्न हो सकती है और मतदान प्रतिशत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।भाजपा मंडल मंत्री एवं अधिवक्ता उमेश चंद शुक्ला ने बताया कि पूर्व में मतदान स्थल जूनियर हाईस्कूल खैरेटिया था, जिसे वर्तमान सूची में बदलकर बाल विद्या निकेतन सेक्टर-10 कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि जनहित को ध्यान में रखते हुए मतदान स्थल को पूर्व की भांति रखा जाए, ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मतदाता साधनविहीन, बुजुर्ग अथवा अस्वस्थ हैं, जो अधिक दूरी होने के कारण मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाएंगे।इस संबंध में जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले पर गंभीरता से विचार कर जनहित में उचित कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर समाजसेवी अमरजीत कुमार, युवा मोर्चा मंडल मंत्री अनीश सेठ, मोनू रावत, मंगरू गुप्ता, अमित जयसवाल, वीरेंद्र पांडेय, मनीष मिश्रा, अमरीश चौबे, राजू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *