ग्वालियर, मध्य प्रदेश। [मनोज पांडेय ] कैलारस भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री, भारत सरकार को दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात कर मैमू ट्रेन का संचालन कैलारस से सबलगढ तक कराने के सम्बन्ध में सादर निवेदन पत्र सोपा। उन्होंने बताया कि मुख्य सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) रेलवे लखनऊ द्वारा अंतिम निरीक्षण कैलारस से सबलगढ तक किया जा चुका है।
सिंधिया के पूर्वजों द्वारा ग्वालियर से श्योपुर नैरोगेज ट्रेन का संचालन जनता की सुविधा हेतु प्रारम्भ किया था। कैलाशवासी महाराज माधवराज सिंधिया एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से क्षेत्र की जनता के हित में ग्वालियर से श्योपुर के नैरोगेज ट्रेक का ब्रॉडगेज मे परिवर्तन हुआ है। उपरोक्त ब्रॉडगेज ट्रेक पर वर्तमान में मैमू ट्रेन ग्वालियर से कैलारस तक संचालित है।
जौरा से कैलारस तक मैमू ट्रेन का संचालन 06 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय मंत्री द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर किया गया था। 21-22 मार्च 2025 को कैलारस सबलगढ के बीच मुख्य सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) रेलवे लखनऊ द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है।
उक्त पत्र पर सिंधिया जी द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर मेमू ट्रेन का संचालन सबलगढ़ तक किए जाने की कार्यवाही करने हेतु लिखा है। उल्लेखनीय हे कि भाजपा नेता राजेंद्र शुक्ला द्वारा जौरा कैलारस सबलगढ़ क्षेत्र के लिए दर्जनों ब्रिज जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए सिंधिया से स्वीकृत कराए हैं साथ ही छोटे छोटे स्टॉपेज, सर्विस रोड आदि भी स्वीकृत कराये हैं जिससे आम जनता को काफी राहत मिली है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।