कड़ाके की ठंड में बिड़ला कार्बन का मानवीय प्रयास,1060 जरूरतमंदों को बांटे कंबल

रेणुकूट। नगर में स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन के सीएसआर विभाग द्वारा दिसंबर और जनवरी माह में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न गांवों एवं नगर के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को कुल 1060 कंबल वितरित किए गए। कंपनी के यूनिट हेड शिवशंकर सिंह एवं मानव संसाधन प्रमुख जीवन सिंह बोरा के दिशा-निर्देशन में सीएसआर विभाग द्वारा यह कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत चोपन और म्योरपुर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पहुंचकर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को कंबल उपलब्ध कराए गए, जिससे वे ठंड से राहत पा सकें।

NTPC

इसके अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को भी कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भीषण ठंड के समय इस तरह की सहायता उनके लिए काफी राहत देने वाली है। सीएसआर विभाग की निवेदिता मुखर्जी ने बताया कि बिड़ला कार्बन सामाजिक दायित्वों के प्रति सदैव सजग रहा है और आगे भी जरूरतमंदों के कल्याण के लिए इस तरह के कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे। कंबल वितरण अभियान से क्षेत्र में कंपनी की सामाजिक सहभागिता और मानवीय संवेदनशीलता का सकारात्मक संदेश गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *