रेणुकूट नगर स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
बैठक में बिड़ला कार्बन को जनपद के चार ब्लॉक—दुद्धी, बभनी, म्योरपुर व चोपन—के क्षय रोगियों को नियमित पोषाहार उपलब्ध कराने एवं सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को टीकाकरण कराने हेतु सम्मानित किया गया।
बिड़ला कार्बन की ओर से सीएसआर प्रतिनिधि निवेदिता मुखर्जी को जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बिड़ला कार्बन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से दक्षिणांचल के ग्रामीणों को काफी लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मी व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।