रेणुकूट। नगर में स्थित औद्योगिक संस्थान बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर विभाग द्वारा म्योरपुर एवं बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 40 टीबी मरीजों को पुष्टाहार वितरित किया गया। इस दौरान मरीजों का नियमित परीक्षण भी किया गया। बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के यूनिट हेड शिवशंकर सिंह एवं मानव संसाधन प्रमुख जीवन सिंह बोरा के कुशल मार्गदर्शन में सीएसआर विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी से ग्रसित 40 मरीजों को पुष्टाहार वितरित किया गया। सीएसआर विभाग की निवेदिता मुखर्जी ने बताया कि बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पिछले चार वर्षों से इलाके में टीवी से ग्रसित मरीजों के लिए अभियान चलाकर उन्हें पूर्ण स्वस्थ बनाने की दिशा में कार्य कर रहे है। सीएसआर विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 90 टीवी मरीजों को गोद लेकर उन्हें स्वस्थ बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों में 270 टीबी से ग्रसित मरीजों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सहित दवा एवं पुष्टाहार देकर हमने 211 मरीजों को टीबी से पूरी तरह से मुक्त कराया है। उन्होंने कहा कि हर तीन महीने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के माध्यम से प्रत्येक टीबी मरीजों के घर जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा एवं पुष्टाहार का वितरण करते हैं। बिड़ला कार्बन का सीएसआर विभाग ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता से कार्य कर रहा है। कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनके दवा देकर रोगों का निदान किया जाता है। टीबी पुष्टाहार किट वितरण कार्यक्रम में डॉ शिशिर श्रीवास्तव,डॉ राजन सिंह, डॉ संजीव बिन्द,डॉ वेद प्रकाश, डॉ अनुराधा,डॉ अशोक कुमार चौधरी सहित मरीज एवं उनके परिजन मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
