रेणुकूट। क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन द्वारा ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से कई सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चों को निःशुल्क स्वेटर और टोपी का वितरण किया गया। कंपनी की इस पहल से बच्चों में उत्साह देखते ही बना। स्वेटर वितरण कार्यक्रम रेणुकूट स्थित संत अवधूत भगवान प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ बेलहत्थी गांव के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों में आयोजित किया गया। ठंड के मौसम में बच्चों को विद्यालय आने में हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने करीब 750 बच्चों तक गर्म वस्त्र पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया और उसे सफलतापूर्वक पूरा किया। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि भीषण ठंड के कारण अक्सर बच्चों की विद्यालय उपस्थिति प्रभावित होती है। ऐसे में उन्हें गर्म कपड़े उपलब्ध कराकर विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक हित में बिड़ला कार्बन भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखेगा। यह संपूर्ण वितरण कार्यक्रम बिड़ला कार्बन के यूनिट हेड शिवशंकर सिंह और मानव संसाधन प्रमुख जीवन सिंह बोरा के निर्देशन तथा देखरेख में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों ने कंपनी की इस पहल की सराहना की और इसके लिए आभार व्यक्त किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
