रेणुकूट। स्थानीय निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन द्वारा ग्रामीणों की आर्थिकी सुदृढ़ करने और खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को क्षेत्र के हथवानी गांव में किसानों को मौसमी सब्जियों के बीज का निशुल्क वितरण किया गया। कंपनी की ओर से कुल 96 ग्रामीणों को लौकी, कुम्हड़ा, धनिया सहित अन्य मौसमी सब्जियों के बीज दिए गए, ताकि किसान अपने खेतों और घर के आसपास की खाली जमीन में सब्जी उत्पादन कर अतिरिक्त आमदनी के साथ-साथ परिवार को शुद्ध और ताजा सब्जियां उपलब्ध करा सकें।

यह कार्यक्रम बिड़ला कार्बन द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यूनिट हेड शिवशंकर सिंह और मानव संसाधन प्रमुख जीवन सिंह बोरा के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि ऐसे प्रयासों का उद्देश्य ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाना और उनमें उन्नत खेती के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में हथवानी ग्राम प्रधान आनंद कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बिड़ला कार्बन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर मिलने वाला ऐसा सहयोग खेती के प्रति उत्साह बढ़ाता है और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
