रील बनाने के चक्कर में हुई घटना
अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित कुदारन चौराहे के पास रविवार को सुबह लगभग ग्यारह बजे गिट्टी लादकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में अहरौरा की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार भीड़ गए जिसमे एक की मौके पर तथा दूसरे की इलाज के लिए ले जाते वक्त कुल दो युवकों की मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार ट्रामा सेन्टर वाराणसी में चल रहा है।
बताया जाता हैं की मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे जो अहरौरा से अपने गांव घाटम पुर जा रहे थे।
स्थानीय लोगों में चर्चा व्याप्त रही की बाइक सवार रील बना रहें थे।
जानकारी के अनुसार घटना स्थल से थोड़े ही दूर स्थित मुजडीह अहरौरा गांव निवासी 23 वर्षीय मोनू बिंद पुत्र तिवारी बिंद व 17 वर्षीय छोटू पुत्र रामराज व 20 वर्षीय श्यामसुंदर पुत्र महेन्द्र एक ही मोटरसाइकिल से अहरौरा की तरफ मुजडीह की तरफ जा रहे थे की कुदारन चौराहे के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से घुस गए।
जिसमे 23 वर्षीय मोनू बिंद पुत्र तिवारी बिंद व 17 वर्षीय छोटू पुत्र रामराज की मौत हो गई।
वही 20 वर्षीय श्याम सुंदर पुत्र महेन्द्र घायल हो गया।
सभी स्थानीय थाना क्षेत्र के घाटमपुर के निवासी थे। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा लाया जहां चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित करते हुए घायल को ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया।
घटना के बाद मौके पर कोलाहल मच गया और सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परीजनो के करुण क्रंदन से मौके का माहौल गमगीन हो गया। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की दोनों मृतकों का शव कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया गया है। वही घायल का इलाज चल रहा है।

गरीब परिवार से हैं सभी मृतक
दुर्घटना में घायल एव मृतक युवक एक समान्य एव गरीब परिवार के सदस्य है।
सभी के माता पिता दैनिक मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं।
बताया जाता है की मृतक एव घायल दो भाई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में मातम छा गया है।
सूरत में करते थे काम दोस्त की शादी में शामिल होने आए थे घर
घटना के सम्बन्ध में मुजडीह गांव निवासी अजय ने बताया की दोनों मृतक लड़के छोटू उर्फ आर्यन और मोनू बिंद सूरत में साथ रहकर काम करते थे और तीस अप्रैल को अपने गांव निवासी एक दोस्त की शादी में शरीक होने के लिए घर आए थे।
बताया जाता हैं की दोस्त सजीवन की शादी छः मई को होने वाली है।
अहरौरा थाना क्षेत्र के मुजडीह गांव निवासी दोनो लड़के सूरत में किसी फैक्ट्री में काम करते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।