डाला(सोनभद्र) चौकी क्षेत्र अंतर्गत बारी स्थित वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग पर रांग साइड से आ रही टिपर के धक्के से गिरकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु चोपन सीएचसी भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे बारी पहला मोड़ पर रोड पास कटींग के समीप उल्टी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टीपर ने चोपन से डाला बाजार की ओर जा रहे बाइक सवार को धक्का मार दिया। घटना में सड़क पर गिरकर बाइक सवार 44 वर्षीय बिनोद कुमार पुत्र गंगेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम करईल, रोरवा कोन गंभीर रूप से घायल हो गया आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल क निजी वाहन से चोपन सीएचसी ले जाया गया। घटना में शामिल टीपर व क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।