डाला हाथी नाला थाना क्षेत्र के हथवानी भुतहीया पुलिया के पास शुक्रवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में पल्सर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल कुमार पुत्र कन्हैया निवासी रानी ताली मालों घाट के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम करीब चार बजे अनिल कुमार अपने घर रानी ताली मालों घाट से रेणुकूट की ओर जा रहा था। हथवानी ग्राम पंचायत मोड़ से पहले भुतहीया पुलिया के पास वाराणसी–शक्तिनगर राज्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद राहगीरों ने सड़क पर शव पड़ा देख डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही हाथीनाला थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना लाई। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी मोर्चरी भेज दिया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
