दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नौडीहा मधुबन गांव में बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रानी ताली से कोंगा जा रही बाइक पर चार लोग सवार थे कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक संजय (29), पुत्र कामदेव निवासी कामेश्वरनगर छत्तीसगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठी उनकी बहन शकुंती (35), पत्नी कमलेश निवासी कोंगा, तथा दादी शकुनी (65), पत्नी बुधुराम गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं डेढ़ वर्षीय बच्ची राधिका को हल्की चोटें आईं।
राहगीरों ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। घटना की सूचना पर सीओ राजेश कुमार राय सीएचसी दुद्धी पहुंचे और घटना की जानकारी ली तथा घायलों का हाल जाना।कोतवाली पुलिस घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा ।इधर, टक्कर मारकर भाग रही पिकअप को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
