डाला/सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा–परासपानी मार्ग पर बुधवार दोपहर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना देने के बावजूद एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद परिजनों ने घायल को पिकअप वाहन से इलाज के लिए ले जाना पड़ा।मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे परासपानी निवासी उदय राज पुत्र प्रेम गोंड डाला की ओर से अपने घर जा रहे थे। तेलगुडवा परासपानी मार्ग पर एक मोड़ के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग के डिवाइडर से टकराते हुए बीच डिवाइडर पर जा गिरी।


हादसे में उदय राज घायल हो गए।घटना के बाद राहगीरों की नजर घायल पर पड़ी, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक इंतजार के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। अंततः परिजन घायल को पिकअप वाहन से निजी क्लीनिक ले गए, जहां उसका उपचार कराया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
